चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ से निपटने के लिए केन्द्र सरकार सतर्क
-
राज्य सरकार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन (Cyclonic storm)
-
10 से 120 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने की आशंका
नई दिल्ली (सच कहॅूँ न्यूज)। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बंगाल (Cyclonic storm) की खाड़ी के उपर बने चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की। इस तूफान से पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटवर्ती क्षेत्रों के प्रभावित होने की आशंका है। कैबिनेट सचिव ने ताजा स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्यों को उनकी जरूरत के आधार पर सहायता मुहैया करायी जाए। दोनों राज्यों से कहा गया कि वे जान माल के नुकसान को कम करने के लिए सभी संभव कदम उठाएं।
राज्यों को केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया (Cyclonic storm)
पश्चिम बंगाल से विशेष रूप से आग्रह किया गया कि वह सागर द्वीप, पूर्व मिदनापुर और उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि बंगाल की खाड़ी के उपर बने चक्रवाती तूफान ने भीषण रूप ले लिया है और इसके रविवार की सुबह पश्चिम बंगाल के तट को पार करने की संभावना है।
- इस दौरान मूसलाधार बारिश होने और 110 से 120 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने
- तथा समुद्र में डेढ मीटर ऊंची लहरे उठने की आशंका है।
- पश्चिम बंगाल और ओड़िशा सरकार की ओर से बताया गया
- कि उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए जरूरी तैयारी कर ली है
- और राज्य आपदा मोचन बल तथा अग्नि शमन सेवा की टीमों को तैनात किया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।