जयपुर (सच कहूं न्यूज/गुरजंट धालीवाल)। Constitution Club of Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में केवल घोषणाएं नहीं हुई हैं, बल्कि उन्हें प्रभावी रूप से लागू भी किया गया है। राज्य में गुड गवर्नेंस का शानदार माहौल बना है। यह पहली बार है, जब राज्य सरकार की योजनाओं की पूरे देश में चर्चा हो रही है। राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। इसी क्रम में हमने मिशन-2030 के तहत विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए आम लोगों के सुझाव लेना है। Constitution Club of Rajasthan
अब तक 2 करोड़ से अधिक सुझाव ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं, जो इसे लेकर प्रदेशवासियों के जज्बे को जाहिर करता है। गहलोत विधानसभा के पास स्थित विधायक नगर (पूर्व) की भूमि पर निर्मित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन किया। उन्होंने एचसीएम रीपा में बनने वाले ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया तथा विधान सभा में हुई विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
प्रशस्त हुई प्रदेश की तरक्की की राह | Constitution Club of Rajasthan
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंतन-मनन से हमेशा लाभ मिलता है, इससे नए विचार सामने आते हैं तथा देश-प्रदेश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर निर्मित यह कॉन्स्टीट्यूशन क्लब इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित हो रहे हैं, जिनमें कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, गांधी म्यूजियम, फिनटेक यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लब सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है, जहां विधानसभा के पूर्व सदस्य भी अपने साथियों के बीच आकर विचार मंथन कर सकेंगे। उन्होंने सदन को व्यवस्थित रूप से संचालित करने तथा अन्य नवाचारों के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की सराहना की।
प्रदेश में रही है स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा | Constitution Club of Rajasthan
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि राजस्थान में सदैव स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया रही है। मोहन लाल सुखाड़िया और भैंरों सिंह शेखावत जैसी विभूतियों ने इस परंपरा को कायम रखा। यह क्लब उसी परंपरा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जो सदस्य जीतकर वापस सदन में नहीं आ पाते हैं, उनके लिए यह एक आपसी चर्चा और मेल-मिलाप का स्थान होगा। यहां विधायक एक-दूसरे से वैचारिक चर्चाएं कर पाएंगे एवं उनके आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे। पूर्व सदस्यों के अनुभवों का लाभ नए जीतकर आने वाले सदस्यों को भी मिलेगा। डॉ. जोशी ने कहा कि यह क्लब लोकतंत्र को मजबूत करने का एक प्लेटफॉर्म होगा। क्लब में विषय विशेषज्ञों के साथ ही अनुभवी सदस्यों के साथ मंथन से नए सदस्यों को अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
सर्वश्रेष्ठ है कॉन्स्टीट्यूशन क्लब | Constitution Club of Rajasthan
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण आवासन मंडल की एक अनूठी योजना है, जो मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की पहल से साकार रूप ले पाई। आधुनिकतम सुविधाओं के युक्त यह देश का सबसे भव्य और सर्वश्रेष्ठ कॉन्स्टीट्यूशन क्लब है। यहां पर विधानसभा में चुनकर आने वाले नए सदस्यों को पूर्व सदस्यों के अनुभव का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने अल्प समय में क्लब निर्माण के लिए आवासन मंडल की सराहना की। Constitution Club of Rajasthan
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन एक यादगार लम्हा है। लोकतंत्र को मजबूत करने में यह क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा हमारे विचारों के आदान-प्रदान का मंच बनेगा। उन्होंने क्लब निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही, विधान सभा अध्यक्ष द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ सी.पी. जोशी द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमान देशभर में चर्चा का विषय हैं। Ashok Gehlot
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है क्लब
प्रमुख सचिव विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि क्लहब अत्याखधुनिक सुविधाओं से युक्तन होगा। आवासन मंडल आयुक्त कुमार पाल गौतम ने बताया कि यह क्लब 4 हजार 950 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया गया है। 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्मित इस क्लब के निर्माण पर 90 करोड रूपये की राशि व्यय होगी। क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेन्स हॉल, लाईब्रेरी, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एवं टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित अतिथियों के ठहरने के लिए गेस्ट रूम्स का भी प्रावधान किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख सचिव यूडीएच टी. रविकांत, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त डॉ. जोगाराम उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-3 Big Update: विक्रम-प्रज्ञान की टूटी नींद.. आने वाली है खुशखबरी?