वैक्सीनेशन कैंप में 120 व्यक्तियों ने लगवाई वैक्सीन
-
कैंप में एसएचओ रमनदीप सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर की शिरकत
सच कहूँ/कर्म थिंद संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला(कर्म थिंद)। स्थानीय शहर के नामचर्चा घर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों की ओर से आज दूसरा कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया, जिसमें 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों के कोरोना रोधक टीके लगाए गए। कैंप की शुरूआत सुबह 9बजे पवित्र नारा और अरदास बोलने के बाद की गई। साध-संगत और आम लोगों में इस कैंप में टीका लगवाने के लिए भारी उत्साह देखा गया। इस मौके पर थाना सिटी सुनाम के प्रमुख रमनदीप सिंह विशेष तौर पर पहुँचे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी में पंद्रह मैंबर जिमेदार जसपाल इन्सां के कोरोना रोधक टीका लगवा कर कैंप की शुरूआत करवाई।
इस मौके एसएचओ रमनदीप सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा संस्था की ओर से यह टीकाकरण कैंप लगाना एक प्रशंसनीय कदम है, उन्होंने कहा कि और भी संस्थाओं को मिल कर ऐसे कैंप लगाने चाहिएं जिससे टीका हर अमीर व गरीब के घर के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी को भी टीके से घबराना नहीं चाहिए, हर व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक बन कर यह टीका लगवाना चाहिए और यह टीका लगवाने के बाद भी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज करना चाहिए। हर एक व्यक्ति को अपनी सेहत सम्बन्धित लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए बार -बार हाथ धोना, दो गज की दूरी बना कर रखना और मास्क पहनकर रखना अति जरूरी है। फिर ही इस बीमारी से बचाया जा सकता है।
यह कैंप एसएमओ डॉ. संजय कामरा और मैडीकल अधिकारी डॉ. मुनीस गुप्ता की निगरानी में लगाया गया।
सेहत विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे आयुर्वैदिक मैडीकल अधिकारी डॉ. रोजी ने कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 का प्रकोप काफी घटा है और लोगों में भी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता पहले की अपेक्षा बढ़ी है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि आज डेरा सच्चा सौदा संस्था की ओर से लगाए गए इस कैंप में अंडर-45 के 70 व्यक्तियों और 45 साल से अधिक उम्र के 50 व्यक्तियों ने यह वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ लोग अभी भी इस बीमारी से बचाव के लिए लगने वाले टीके से डर या घबरा रहे हैं। उनको बिना किसी घबराहट से यह टीकाकरण करवाना चाहिए जिससे वह अपनी और अपने परिवार की इस बीमारी से सुरक्षा यकीनी बना सकें। उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज का हर व्यक्ति यह टीकाकरन जरूर करवाए, जिससे इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।
ब्लॉक के जिम्मेवारों ने बातचीत करते बताया कि टीकाकरण सरकारी अस्पताल सुनाम की सेहत विभाग की टीम की ओर से किया गया है। उन्होंने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया, जिन्होंने धार्मिक व अन्य संस्थाओं को कैंप लगाने की आज्ञा देकर लोगों को राहत दी है। इस मौके ब्लॉक के जिम्मेवारों की तरफ से सेहत विभाग की टीम में शामिल सेहत कर्मियों को सैल्यूट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह कोरोना महामारी के भयानक समय में डॉक्टर साहिबान पुलिस कर्मचारी और अन्य फ्रंट लाईन में काम करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को वह सैल्यूट करते हैं और उनको दिल से सम्मान देते हैं। आखिर में जिम्मेवारों ने सेहत विभाग की टीम का तहदिल से धन्यवाद किया।
इस मौके सेहत विभाग की टीम में उपरोक्त के अलावा डॉ. रोजी, एएनएम सरबजीत कौर, एएनएम मनदीप कौर, आशा वर्कर सरोज और राधा सहित कंप्यूटर आॅपरेटर ने अपनी सेवाएं दीं। इस मौके ब्लॉक के पच्चीस मैंबर राजेश बिट्टू इन्सां, पच्चीस मैंबर अमरिन्दर बब्बी इन्सां, ब्लॉक भंगीदास छहबर सिंह इन्सां, प्रसिद्ध समाज सेवीं अमन भरत इन्सां, सभी पंद्रह मैंबर, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य व अन्य सेवादारों सहित साध संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।