सिंगापुर में जाकर खत्म हुई जहां दोनों नेताओं के बीच पहली शिखर बैठक हुयी थी
वाशिंगटन (एजेंसी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंधों को आगे ले जाने के प्रयास के तहत सोमवार को कहा कि वाशिंगटन-प्योंगयांग का दूसरा शिखर सम्मेलन ‘बहुत जल्द’ होगा। न्यूयार्क की चार दिवसीय यात्रा पर, संयुक्त राष्ट्र में पहुंचे ट्रम्प ने कहा कि उनके देश का सत्तावादी शासन (उत्तर कोरिया) के साथ संबंध में काफी सुधार हुआ है। स्काई न्यूज ने ट्रम्प के हवाले से ‘रॉकेट मैन’ संबंधी वक्तव्य के दिनों के बारे में कहा,‘यह एक अलग दुनिया थी। यह एक खतरनाक समय था। एक साल बाद, यह एक बहुत अलग समय है। बारह माह पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने श्री ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को ‘आत्महत्या अभियान’ पर निकला ‘छोटा रॉकेट मैन’ बताया था। किम ने इसपर पलटवार करते हुए श्री ट्रम्प को ह्यपागलह्ण करार देते हुए कहा कि उन्हें धमकियों के गंभीर परिणाम की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग इस वर्ष जून में सिंगापुर में जाकर खत्म हुई जहां दोनों नेताओं के बीच पहली शिखर बैठक हुयी थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो