दूसरा सेमीफाइनल हुआ टाई

Jaipur won by a 3-2 margin with a ball out Sach Kahoon

बॉल आउट से 3-2 के अंतर से जीती जयपुर

  •  बेस्ट थ्री होंगे फाइनल, 20 से होंगे शुरु

सिरसा। द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार को शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खराब मौसम के चलते संस्कारम क्रिकेट अकादमी झज्जर व स्पोटर््स थ्रोन क्रिकेट अकादमी जयपुर के बीच 15-15 ओवर का मैच हुआ। लेकिन वह भी टाई हो गया। जिसके पश्चात बॉल आउट से स्पोटर््स थ्रोन क्रिकेट अकादमी जयपुर की टीम 3-2 से विजयी बनी और फाइनल में प्रवेश किया। बेस्ट थ्री के तहत फाइनल में तीन मैच होंगे और जो टीम 2 मैच जीतेगी वहीं टूर्नामेंट की विजेता बनेंगी।

  • दूसरे सेमीफाइनल में मुख्यातिथि के रूप में रोहतक से एसजीएफआई के सिलक्टर कुलबीर हुड्डा ने शिरकत की
  • मैन ऑफ द मैच बने जयपुर के अशोक को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

दिपांशु शर्मा ने 17 बॉल पर 30 रन बनाए

इस मौके परमंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में संस्कारम क्रिकेट अकादमी झज्जर के कप्तान अक्षय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमें आदित्य ने 25 गेंद पर 33, शुभम सिंह ने 25 गेंद पर 32 व दिपांशु शर्मा ने 17 बॉल पर 30 रन बनाए।

  • स्पोटर्स थ्रोन क्रिकेट अकादमी जयपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार फील्डिंग करते हुए ।
  • झज्जर के आदित्य व  शुभम सिंह को रन आउट किया।
  • वहीं रोहन राजबहार व दिग्विजय सिंह राजपूत ने एक-एक विकेट लिया।

जयपुर की टीम निर्धारित ओवरों में 138 रन पर ही सिमट गई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी  स्पोटस थ्रोन क्रिकेट अकादमी जयपुर की टीम निर्धारित ओवरों में 138 रन पर ही सिमट गई और मैच टाई हो गया। लेकिन इसके पश्चात बॉल आउट से जयपुर की टीम 3-2 से विजेता बनी और फाइनल में प्रवेश किया। जयपुर की ओर से अशोक व कप्तान आकाश छेजरा ने क्रमश: 43 व 27 रनों का योगदान दिया। झज्जर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए श्ुाभम सिंह ने 3 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट, लक्ष्य ने 1 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट व यशदीप अहलावत ने 1 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया।