नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के गुरुवार को हुए चुनाव के दौरान 75 लाख मतदाताओं में से 80.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इसके साथ ही 171 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया। असम में 73.03 फीसदी वोट पड़े हैं।
दूसरे चरण के इस चुनाव में राज्य की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 171 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि साढ़े पांच बजे तक बांकुड़ा जिले में सबसे अधिक 82.78 फीसदी मतदान हुआ जबकि दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे कम 79.66 प्रतिशत मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में मतदान सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मोयना विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं की ओर से मतदान केंद्र पर कब्जा करने की शिकायत की है। शिकायत में दावा किया गया,ह्लभाजपा कार्यकर्ता ईवीएम पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे और बूथ पर धांधली कर रहे थे। मतदान केंद्र पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था।
ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘भाजपा और उसका दिमागी खेल, अब काम नहीं करेगा, तृणमूल कार्यकतार्ओं ने जोरदार तरीके से 354 मतदान केन्द्रों पर उनका जमकर मुकाबला किया और उनके मंसूबों को नाकामयाब कर दिया। हमने 100 विशिष्ट बूथों पर उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। सीआरपीएफ के मतदाताओं को डराने और धमकाने के प्रयास सफल नहीं होंगे और लोगों ने आधिकारिक तौर पर ममता दीदी को अपना विधायक बनाने का संकल्प ले लिया है। तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि गुरुवार को दूसरे चरण के चुनाव के शुरू होने के समय से ही 150 से अधिक ईवीएम काम नहीं कर रही थी। केशपुर क्षेत्र में बूथ नंबर 173 में एक भाजपा कार्यकर्ता की तृणमूल कार्यकतार्ओं ने कथित तौर पर पिटाई कर दी और इसी क्षेत्र में स्थानीय भाजपा नेता तन्मय घोष की कार को भीड़ ने नष्ट कर दिया।
केशपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं क्योंकि तृणमूल कार्यकर्ता हिंसा कर रहे हैं तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल निष्क्रिय बने हुए हैं। उधर, कमलापुर में बूथ नंबर 170 के समीप लोगों ने मीडियाकर्मियों के वाहनों को निशाना बनाया। नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी ने कहा, ‘यह पाकिस्तानियों का काम है क्योंकि जय बांग्ला का नारा बांग्लादेश का है। ये एक खास समुदाय के वोटर हैं जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उधर असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण गुरुवार को अपराह्न डेढ़ बजे 48.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में आज 39 सीटों पर मतदान हो रहा है।
बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरवार को दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीटें पर जीत हासिल करेगी और नंदीग्राम ने राज्य में सरकार के बदलाव का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। मोदी ने दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर और हावड़ा के उलुबेरिया में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा इन विधानसभा चुनावों में भाजपा को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी तथा नंदीग्राम ने पहले ही बदलाव का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि अब यह समझ में आया है कि आाखिर दीदी क्यों इतने दिनों से नंदीग्राम में डेरा जमाए हुए है और कहीं नहीं जा रही हैं क्योंकि अब उन्हें अपनी हार का डर सता रहा है।
उन्होंने राज्य के लोगों के लिए अपने कार्यकाल में जो भी काम किया है जनता के समक्ष उसका जवाब देना होगा और नंदीग्राम तो मात्र एक विधानसभा क्षेत्र हैं जहां से तृणमूल प्रमुख चुनाव लड रही है। मोदी ने कहा ‘उन्हें (सुश्री ममता को) अपनी हार निकट दिखाई दे रही है और अब यह साफ हो गया है कि वह आखिर इतने दिनों से नंदीग्राम में ही क्यों डेरा जमाए हुए थी। मोदी ने कहा ‘ अब मैं चारों तरफ बदलाव की लहर देख सकता हूं और आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी वादे किए गए हैं उन्हें केन्द्र सरकार दो मई के बाद पूरा करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सोनार बांग्ला के ऐतिहासिक दौर को हासिल करने के लिए राज्य को 25 वर्षों की दीर्घ अवधि वाली योजना की जरूरत है और राज्य की तृणमूल सिंडीकेट सरकार ने केवल यहां विकास को बाधित किया और उद्योग धंधों को तबाह किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।