तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। खण्ड तारानगर के अधीन तारानगर, साहवा, भालेरी, बांय, बुचावास, धीरवास बड़ा, चंगोई व सात्युं में कोविड-19 द्वितीय चरण का टीकाकरण किया जा रहा है। खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक तारानगर सन्तलाल बाना ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 5 मार्च को उक्त संस्थाओं पर 45-59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं 60 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण किया जाएगा।
गुरुवार को तारानगर उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ व तहसीलदार तेजपाल गोठवाल ने स्वयं कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा राजस्व विभाग के लोगों ने भी द्वितीय चरण में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त की। उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने बताया कि गुरुवार को खण्ड स्तर पर लगभग 840 लोगों ने टीकाकरण करवाया। जिसमें तारानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 85 व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। कुल 85 में पहली डोज 68 और दूसरी डोज 17 व्यक्तियों को लगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।