अंतिम संस्कार के बाद आई रिपोर्ट के बाद हुआ कोरोना का खुलासा
-
चार मामले आए सामने, सरसा में एक्टिव केस की संख्या हुई 79
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को सरसा में चार और नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें गांव करीवाला निवासी 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सरसा में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है जबकि एक्टिव केस की संख्या 94 हो गई है। नागरिक अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि गांव करीवाला निवासी 75 वर्षीय मृतक महिला सरसा के एक निजी अस्पताल में दाखिल थी। महिला गुर्दे की बीमारी, उच्च रक्तचाप व मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त थी। उन्होंने बताया कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना रेफर किया गया था, लेकिन महिला की लुधियाना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन जब दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उससे पहले उसकी मृत्यु हो चुकी थी और परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका था। उन्होंने बताया कि सरसा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 271 हो गई है जबकि 190 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। सरसा में एक्टिव केस की संख्या 79 है जिनमें से 39 मरीजों का नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि 40 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
मृतका के संपर्क में आने वालों की पहचान करना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती:
मृतक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले परिजनों द्वारा उसे घर ले जाकर पूरे रस्मो रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया था। ऐसे में मृतका के परिजनों व रिश्तेदारों सहित ग्रामीण भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के लिए मृतका के संपर्क में आने वालों की पहचान करना बहुत बड़ी चुनौती होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।