कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स-रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ गुरुवार को प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। रोवर्स प्रभारी डॉ. मुकेश एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी के नेतृत्व मे चल रहे शिविर के बौद्धिक सत्र में प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त गाइड गीता रानी ने गांठों एवं टेंट निर्माण कौशल का प्रशिक्षण दिया। शिविर के दूसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता में राज्यों की टोली लीडर्स ने अपने राज्यों की विशेषता प्रस्तुत करते हुए सुंदर पोस्टर का निर्माण किया।
महाराष्ट्र राज्य का पोस्टर सानिया, उत्तर प्रदेश का पोस्टर महवीश, उत्तराखंड का मुस्कान वैभव, पंजाब का महक, जम्मू-कश्मीर का हरप्रीत, असम का मीनू के द्वारा बनाया गया। पोस्टर मेकिंग मे बच्चों ने टिशु पेपर, कार्ड्स के साथ विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन के समय डॉ. मुकेश एवं डॉ. नीतू त्यागी ने आगामी दिवस की प्रतियोगिता के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। शुक्रवार को छात्र-छात्राएं आपदा के समय पर प्राकृतिक वस्तुओं से टेंट का निर्माण एवं टोलिया भाईचारे की भावना के साथ फूड प्लाजा का प्रदर्शन करेंगे। Kairana News
वहीं, जिला आयुक्त रेंजर्स डॉ. नीतू त्यागी ने कहा कि ऐसे शिविर हम सभी के अंतर्मन में एकता एवं सामुदायिक भावना तथा विपत्ति के समय संयम रखने की कला का विकास करते है। रोवर्स प्रभारी डॉ. मुकेश ने बच्चों के अनुशासित रहने पर विशेष बल दिया। स्काउट गाइड संस्था से आये ट्रेनर रवि एवं जीशान ने विभिन्न प्रकार की तकनीकियों का प्रयोग करना सिखाया। शिविर आयोजन में मसीचरण, पप्पन, टिंकू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– केंद्र सरकार जैविक देसी कपास को बढ़ावा दे: राकेश टिकैत