रीट का दूसरा दिन: हल्की बारिश में भीगते हुए केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थी

REET Exam 2025
REET Exam 2025: हल्की बारिश में भीगते हुए केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थी

सेंटर पर ज्वेलरी और जूते खुलवाए, देरी से आने वालों को नहीं मिला प्रवेश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। REET Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (राजस्थान) की राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) हनुमानगढ़ में शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। परीक्षा का आयोजन गुरुवार व शुक्रवार को हुआ। शुक्रवार को दूसरे दिन महज एक पारी में 39 केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुई। दूसरे दिन की परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों की अच्छी भीड़ देखी गई। प्रथम पारी में एल-2 के 12843 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 8 बजने के साथ ही अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू किया गया।

हल्की बारिश के बीच भीगते हुए केन्द्रों पर पहुंचे सभी अभ्यर्थियों की पुलिस व बोर्ड के अधिकारियों की ओर से दस्तावेजों की जांच करने के साथ फेस स्कैन व बायोमैट्रिक जांच कर प्रवेश दिया गया। दूसरे दिन भी केन्द्र में प्रवेश को लेकर सख्ती बरती गई। परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्टिंग शुरू हुई। सेंटर पर अभ्यर्थियों की एंट्री से पहले उनके एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ चैक किए गए। 9 बजते ही परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद कर दिए गए और देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इससे कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। समय निकलने के बाद आए कुछ अभ्यर्थी गेट बंद होने पर रोने लगे और कई बार आग्रह किया कि उनको अंदर आने दिया जाए लेकिन उन्हें केन्द्र में प्रवेश नहीं मिला। REET Exam 2025

इससे पहले अभ्यर्थी 7 बजे से ही परीक्षा केन्द्रों के आगे पहुंचना शुरू हो गए थे। इसके चलते 8 बजे तक परीक्षा केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। 8 बजे प्रशासन की ओर से केन्द्र में प्रवेश शुरू किया गया। सभी केन्द्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की गई। महिलाओं की ज्वेलरी उतरवाई गई। हाथ-पैर में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे एक्स्ट्रा बटन भी काटे गए। जूते खुलवाए गए। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं की ज्वेलरी के साथ बालों में लगी क्लिप तक हटवा दी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश देते ही बायोमेट्रिक साइन भी करवाए गए। सभी केन्द्रों पर पुलिस और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए।

फेस स्कैनिंग और बायोमैट्रिक सिस्टम के कारण परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की गति धीमी रही। अभ्यर्थियों को काफी समय लाइन में लगना पड़ा। डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए रीट परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन हुआ। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी की ओर से लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो से मिलान होने पर ही अभ्यर्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही अंगूठे का निशान (फिंगर प्रिंट) भी लिया गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों के गन्तव्य स्थान पर रवाना होने के चलते शहर में जाम की स्थिति रही। उधर, जिला प्रशासन ने रीट परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर राहत की सांस ली है।

दो दिन में 35337 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा | REET Exam 2025

शुक्रवार को हुई एकमात्र प्रथम पारी में एल-2 के 12843 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11430 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1413 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 88.99 फीसदी रहा जो पहले दिन के मुकाबले कुछ कम रहा। दो दिन में कुल 35337 अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा दी।

गुरुवार को प्रथम पारी में एल-1 के 12138 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11057 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1081 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यानि 91.09 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। गुरुवार को दूसरी पारी में एल-2 के पंजीकृत 12095 में से 12850 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे और 755 अनुपस्थित रहे। इसमें उपस्थिति प्रतिशत 94.12 फीसद रहा।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather: फिर बदला मौसम, बारिश ने बढ़ाई फिर ठंड!