1 करोड़ 53 लाख रुपये की चोरी के मामले में दूसरे आरोपी काबू

Ambala News
Ambala News: फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी मारने के दो आरोपी पकड़े

फतेहाबाद (सच कहूं न्यूज)। Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस की एवीटी स्टाफ ने 1 करोड़ 53 लाख रुपये के चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी आत्मा सिंह उर्फ अत्तु पुत्र साधा सिंह वासी बीघड को काबू कर उसके कब्जा से चोरी के रुपये से खरीदा गया मोटरसाइकिल बुलेट बरामद करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि 21 गई 2024 को शिकायतकर्ता गुरमीत कौर पत्नी राज सिंह वासी हिजरावा कला की शिकायत पर अभियोग न. 206 के तहत थाना सदर फतेहाबाद के तहत मामला अंकित किया गया था। Fatehabad News

जिसमें पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र ठाकर सिंह वासी मढ को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ प्रभारी रिछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव हिजरावा कला में हुई चोरी एक करोड़ 53 लाख रुपये की चोरी में दूसरे आरोपी आत्मा सिंह उर्फ अत्तु उक्त को काबू कर उसके कब्जे से चोरी की पैसों से खरीदा गया बुलेट मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी को किया काबू | Fatehabad News

भट्टूकलां। Bhattu Kalan News: थाना भट्टू कलां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी को सुलझाया। पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से चोरी शुदा मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुशील कुमार उर्फ शीला पुत्र हरि सिंह वासी ढाबी कला के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए भट्ट कलां थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 जुलाई 2024 को शिकायतकर्ता मैनपाल पुत्र दलीप सिंह वासी भट्टू कलां ने

थाना में आकर शिकायत दी वह किसी काम से बस अड्डा के पीछे हेल्थ केयर सेन्टर के आगे अपना मोटर साईकिल स्पलेन्डर खड़ा करके गया था जो चोरी हो गया है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाते हुए सहायक उप निरीक्षक पुरुषोतम सिंह की पुलिस टीम ने शिकायत पर चोरी की धाराओं के तहत मामला अंकित करके मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले आरोपी सुशील उर्फ शीला उक्त को काबू कर उसके कब्जे से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर 61 हजार हड़पने का आरोप