नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विधानसभा चुनाव(Punjab Vis Elections) के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 65, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखदेव सिंह ढींढसा की अकाली दल संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सोमवार को यहाँ भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में तीनों पार्टी के बीच हुए सीट बंटवारे को लेकर जानकारी दी।
नड्डा ने कहा कि पंजाब (Punjab Vis Elections)का यह चुनाव अगली पीढ़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंजाब को दोबारा विकास और स्थिरता की पटरी पर लाना है। नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1984 दंगों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया और आज आरोपी जेल में हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में राजग की सरकार बनती है तो पंजाब में चल रहे ड्रग, भू-माफिया, रेत माफिया और आतंकवाद को खत्म कर दिया जाएगा।
नड्डा ने कहा, ‘पंजाब पाकिस्तान की सीमा से सटा राज्य है। इसलिए देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब(Punjab Vis Elections) में एक स्थिर और मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है। पाकिस्तान हमेशा ही हमारे देश में पंजाब के रास्ते अशांति फैलाने की कोशिश करता रहा है यह बात किसी से छुपी नहीं है। हमने यह भी देखा है कि कैसे सीमापार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने की कोशिश की जाती है। यही वजह है कि पंजाब में स्थायित्व और विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच अच्छे रिश्ते होना जरूरी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।