Jammu and Kashmir: शोपियां में सुरक्षा बलों का तलाश अभियान

Srinagar News

कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को आसपास के क्षेत्रों में तैनात

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने आज सुबह शोपियां जिले के अगलार जैनपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया।

  •  सुरक्षा बलों ने सभी निकासी द्वारा को बंद कर दिया है।
  • घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं।
  • अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।
  • कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को आसपास के क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है।

कल भी हुई थी तीन आतंकवादियों के घरों में छापेमारी

  • इलाके की घेराबंदी करने के बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों के घरों में छापेमारी की।
  • छापेमारी मंगलवार रात को पुलवामा के गुलबाग क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के 24 घंटे बाद की गयी है।
  • आतंकवादियों की पहचान पहचान रत्नीपोरा के निवासी आकिब मकबूल लोन और गुलबुग के निवासी नासीर अहमद हुर्रा के तौर पर हुई है।
  • गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से गोला-बारूद सहित कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
  • ये आतंकवादी पुलवाम के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों की मदद कर रहे थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।