गांव दानेवाला में चलाया सर्च अभियान | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। खुइयां सरवर (Khuian Sarwar) थाने के क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व नशे से हुई दो युवकों की मौत के बाद खुइयां सरवर पुलिस द्वारा लगातार गांवों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अलग अलग गांवों में लगातर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भी थाना खुइयां सरवर प्रभारी परमजीत की अगुवाई में गांव दानेवाला में सर्च अभियान चलाया गया। Abohar News
मिली जानकारी अनुसार थाना खुइयां सरवर प्रभारी परमजीत की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने अल सुबह ही गांव में दबिश दी व लोगों के घरों व दुकानों की बारीकी से जांच की, हालांकि अधिकतर लोग अभी घरों में ही सो रहे थे कि पुलिस ने उनके घरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। पुलिस ने करीब 100 घरों की जांच की व दुकानों की जांच भी की। थाना प्रभारी परमजीत ने बताया कि यह सर्च अभियान नशे की रोकथाम के लिए चलाया गया है ताकि संदिग्ध लोगों को काबू किया जा सके। Abohar News
उन्होंने बताया कि सर्च अभियान लोगों की सुरक्षा को लेकर चलाया गया है इससे लोगों को परेशान करना नहीं है। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने हाथ क्या लगा क्या नहीं यह अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। थाना प्रभारी परमजीत ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें व अगर उनके ध्यान में कोई नशा बेचता है या कोई गैर कानूनी कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे जानकार देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा इससे पुलिस को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने आसामजिक तत्वों को भी चेतावनी दी कि वह सुधर जाए अगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो फिर बख्शा नहीं जाएगा। शनिवार को पुलिस द्वारा गांव दलमीर खेड़ा में सर्च अभियान चलाया गया था। Abohar News
यह भी पढ़ें:– युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर