जालंधर में बारिश के कारण पुलिस का फ्लैग मार्च स्थगित
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के जालंधर में भारी बारिश के कारण खालिस्तान समर्थक संगठन (Amritpal) वारिस पंजाब देह् के खिलाफ जारी पुलिस अभियान के तहत पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में जालंधर में किया जाने वाला पुलिस फ्लैग मार्च स्थगित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चाहल ने सोमवार को बताया कि सुबह से हो रही बारिश के कारण जालंधर के मिलाप चौक से सुबह 11 बजे शुरू होने वाला फ्लैग मार्च स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च के समय के संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी के पास 2 साल में 35 करोड़ रुपए का विदेशी फंड आया। उसके फोन से पाकिस्तान में भी बात हुई। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, खालिस्तानी अमृतपाल सिंह नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर फिदायीन हमलावर तैयार कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ जारी पुलिस कार्रवाई के कारण पुलिस महानिदेशक के निदेर्शानुसार राज्य के सभी जिलों में फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर विशेष नाकाबंदी कर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है।
अमृतपाल को लेकर हुए बड़े खुलासे | Amritpal
- आईएसआई ने अमृतपाल को जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी
- अमृतपाल ने पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए सुनियोजित योजना बनाई।
- अमृतपाल के संबंध खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी है।
- आईएसआई ने फंडिग दी।
- जांच में पता चला कि अमृतपाल दुबई में रहते हुए आईएसआई के सम्पर्क में आया, जहां पहले से कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट रहते हैं।
- पाकिस्तान ने अमृतपाल को भारत के खिलाफ अपना हथियार बनाया।
अमृतपाल व उसके साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज | Amritpal
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में एक नई प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले पुलिस ने 23 फरवरी को अजनाला की घटना में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि अमृतपाल के सात सहयोगियों को आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए अभियान जारी है, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था। उन्होने कहा कि अमृतपाल के काफिले में शामिल उसके सात साथियों को शनिवार शाम जालंधर के मेहतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।