Bribery Case: दूदू जिला कलेक्टर एवं पटवारी के विरुद्ध सर्च कारवाई!

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर जिला कलेक्टर दूदू हनुमान मल ढाका व हंसराज हल्का पटवारी दूदू द्वारा रिश्वत मांगने के संबंध में शुक्रवार को पीसी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर निवास स्थान डाक बंगला दूदू, व तहसील कार्यालय दूदू में तलाशी की जा रही है। Jaipur News

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक पुलिस प्रथम, डॉ रवि के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर नगर द्वितीय, सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्च कार्रवाई की जा रही हैं, जिसमें जिला कलेक्टर दूदू के निवास स्थान डाक बंगला दूदू व तहसील कार्यालय दूदू पर तलाशी की कारवाई की जा रही है ।

उपमहानिरीक्षक डॉ रवि ने बताया की परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू मैं उसकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब /पाल क्षेत्र में होने के कारण कन्वर्जन करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिला कलेक्टर के पास होने पर उसमें कारवाई नहीं करने के ऐवज में दूदू कलेक्टर एवं पटवारी द्वारा परिवारी से 25 लाख रुपए की मांग कर परेशान किया जा रहा था जिसमे 21 लाख रूपये लेना तय हुआ। Jaipur News

दोनों के विरुद्ध पी सी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज | Jaipur News

उल्लेखनीय है की 21 लाख रुपए परिवादी द्वारा ज्यादा होना बताकर 15 लाख रुपए लेना तय हुआ जिसमें 7. 5 लाख रुपए कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना रिकॉर्डिंग वार्ता में स्पष्ट हुआ हैं। ब्यूरो द्वारा प्रारंभिक जांच में दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका व पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग करने का सत्यापन करने के उपरांत दोनों के विरुद्ध पी सी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

अनुसंधान में प्रारंभिक तौर पर परिवादी की शिकायत जिसमें रिश्वती मांग का का सत्यापन का प्रकरण बनना पाया जाने पर माननीय न्यायालय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर से सर्च वारंट प्राप्त कर जिला कलेक्टर दूदू के निवास स्थान डाक बंगला दूदू व तहसील कार्यालय दूदू में तलाशी की कार्रवाई की जा रही हैं। Jaipur News

Gurucharan Singh Missing: ‘तारक मेहता का… ‘रोशन सोढ़ी’ गायब, माता-पिता ने दर्ज कराई…