Kanchanjungha Express train accident: दो ट्रेनों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 की मौत, कई घायल

Train Accident
Kanchanjungha Express train accident: दो ट्रेनों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 की मौत, कई घायल

Kanchanjungha Express train accident: पश्चिम बंगाल (एजेंसी)। आज यानि सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें अब तक 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है, मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार कोलकाता जाने वाली ट्रेन कंचनजंघा एक्सप्रेस की न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस ट्रेन दुर्घटना में फिलहाल लगभग 7 लोगों की मौत गई है और लगभग 20-25 लोग घायल हो गए। Train Accident

बहुत से लोगों के फंसे होने की आशंका | Train Accident

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद इस दुर्घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनकी मदद से ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए परिवार के सदस्यों, दोस्तों और परिचितों की मदद के लिए निम्नलिखित नंबरों पर डायल जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी | Train Accident

033-23508794

033-23833326

हेल्पलाइन नंबर GHY स्टेशन

03612731621

03612731622

03612731623

End VIP Culture: बिजली बिल भुगतान पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: ‘1 जुलाई से लागू होगा यह नया नि…