समुद्री विमान अभ्यास लगातार जारी रहेगा : चीन

Sea Aircraft, Practice, China, Interference

शंघाइ। चीन के युद्धक विमान के हाल के दिनों में जापान और ताईवान की सीमा के समीप उड़ान भरने के रिपोर्ट के बीच चीनी वायुसेना ने कहा है कि चाहे जो भी हस्तक्षेप हो सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी। चीन की सरकारी टेलीविजन ने वायुसेना के प्रवक्ता शेन जिंके के हवाले से बताया वायु सेना की ओर से समुद्री प्रशिक्षण सामान्य, प्रणालीगत और व्यावहारिक है।

 देश या क्षेत्र को नहीं बनाया निशाना

उन्होंने कहा कि हमें अपने अभियान में विभिन्न प्रकार के हस्तक्षेप और व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हम इससे निपट लेंगे जैसे हम पहले निपटते आए हैं। किसी के आरोपों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता और हमने जो उड़ाने भरी थी वह कानूनी और उचित थी। शेन ने कहा कि तीन साल पहले शुरू किए गए समुद्री अभ्यास के दौरान किसी भी देश या क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।