जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। एसडीआरएफ के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री आलोक कुमार वशिष्ठ तथा कमाण्डेन्ट श्री राज कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार बिपरजॉय तूफान के मध्यनजर एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाडमेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाको में पानी भरने से घरों में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। Jaipur News
कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार की दोपहर 02ः30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम बाडमेर तथा उपखण्ड कार्यालय धौरीमन्ना से एसडीआरएफ राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को सूचना मिली कि बिपरजॉय तूफान के कारण बाडमेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में कुछ लोग फंसे हुए है, अतः आप एक रेस्क्यू टीम आवश्यक साजो सामान के साथ अविलम्ब घटनास्थल के लिए भेजे। Jaipur News
प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम द्वारा कमाण्डेन्ट श्री गुप्ता के निर्देशानुसार आपदा राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ एफ कम्पनी जोधपुर क थाना धौरीमन्ना जिला बाडमेर पर तैनात रेस्क्यू टीम एफ-01 के प्रभारी हैड कांस्टेबल श्री ओमसिंह को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए।
रेस्क्यू टीम प्रभारी 11 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ दोपहर 02ः35 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुए। दोपहर 02ः50 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि बिपरजॉय तूफान के कारण अतिवृष्टि होने से बाडमेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे की निचले इलाकों में बसी कॉलोनियों जलमग्न हों गयी है तथा घरों में काफी लोग फंसे हुए है। पूरे इलाके में अतिवृष्टि से बाढ़ आ गयी है तथा कॉलोनी में करीब 03 से 05 फीट तक पानी भरा हुआ है। Jaipur News
एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं श्री लोकेश सोनवाल डिप्टी कमाण्डेन्ट तथा श्री गुलाबाराम कम्पनी कमाण्डर को ऑपरेशन के निकटतम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों श्री राजेश कुमार, श्री बाबू लाल, श्री दिलीप कुमार, श्री महेन्द्र, श्री बगताराम, श्री गणपतराम, श्री ओमदान, श्री सुरेश कुमार, श्री राजेन्द्र कुमार तथा श्री घमूराम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने कस्बे की जलमग्न कॉलोनी के घरों में फंसे लोगों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिल समझाईस कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। सांय 07ः50 बजे तक रेस्क्यू टीम ने बाढग्रस्त इलाके से 20 नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। Jaipur News
मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी श्री लाखाराम उपखण्ड अधिकारी, श्री सुखाराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमन्ना मय जाप्ता तथा स्थानीय नागरिकों ने एसडीआरएफ को धन्यवाद दिया तथा रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।
यह भी पढ़ें:– Meerut: ‘बाहुबली’ समोसा खाओ, 71 हजार इनाम पाओ