कैराना। विद्युत पोल में उतरे करंट से पालतू गाय की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला बिसातयान खुरगान रोड निवासी सहेंद्र की पालतू गाय घर के बाहर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल के निकट बंधी हुई थी। इसी दौरान अचानक गाय की हालत बिगड़ गई और थोड़ी देर में ही उसने छटपटा कर दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय वार्ड सभासद मोहसीन अली को दी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। सभासद ने विद्युत विभाग के आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। करंट से पालतू गाय की मौत की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीओ कैराना अमित गुप्ता टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही पीड़ित परिवार व मोहल्ले के लोगो ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। एसडीओ ने हंगामा कर रहे लोगो को बामुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं, पीड़ित सहेंद्र का आरोप है कि विगत डेढ़ वर्ष के अंदर विद्युत पोल में उतरे करंट से उनके करीब आधा दर्जन मवेशी मृत्यु का शिकार हो चुके है। हादसों के बारे में पूर्व में भी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। वार्ड सभासद मोहसीन का कहना है कि विद्युत पोल पर लगी लोहे की एंगल करंट फैलने का कारण बन रही है, जिसे उतारने के लिए वह कई बार विभाग के अधिकारियों को कह चुके है, लेकिन अभी तक कोरा आश्वासन ही मिला है। विद्युत पोल के करंट से जनहानि की भी प्रबल आशंका बनी हुई है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर, एसडीओ कैराना का कहना है कि करंट से होने वाले हादसों की जांच सुरक्षा निदेशालय में तैनात निरीक्षक द्वारा की जाती है, जिसके लिए पीड़ित व्यक्ति को लिखित शिकायत करनी होगी। विद्युत पोल में करंट को उतरने से रोकने के लिए जमीन में अर्थिंग एंगल लगवाई जायेगी।