एसडीएम को दिखाई गांव 14 केवी की पेयजल समस्या

SDM to see village drinking water problem of 14 KV

अनूपगढ़ (सच कहूँ)। सोशल मीडिया पर गांव 14 केवी में पेयजल समस्या सम्बंधी संदेश वायरल होने पर उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा ने संज्ञान लेते हुए गांव 14 केवी की पेयजल समस्याओं की जानकारी लेकर पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारी को बताया कि गांव की आबादी में जलदाय विभाग द्वारा निर्मित जी.एल.आर. क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है। यह गांव भारत-पाक सीमा पर स्थित होने के कारण जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि बार्डर क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बॉर्डर सीमा क्षेत्र में पेयजल सम्बंधी कार्यों को हल करवाने के लिए योजना स्वीकृत करवाई जानी चाहिए थी।

इस सम्बंध में सम्बंधित अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा गांव 7 एमबी की पेयजल व्यवस्था हेतु सम्बंधित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के उत्तर निर्धारण के लिए जिला कलैक्टर को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। इस मामले में उपखण्ड अधिकारी मीणा द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों तथा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिए गए हैं तथा जहां पर भी पेयजल से सम्बंधित कोई समस्या है, वहां पर तुरंत प्रभाव से समाधान करवाया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।