Bribe: हरियाणा की एंटी क्रप्शन ब्यूरों ने करनाल के घरौंडा में एसडीएम के रीडर को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Karnal News
Karnal News: हरियाणा की एंटी क्रप्शन ब्यूरों ने करनाल के घरौंडा में एसडीएम के रीडर को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: हरियाणा मे सरकारी कार्यालयों मे सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के बावजूद भी भ्र्ष्टाचार का बोलबाला हैं कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहें हैं हरियाणा की एंटी क्रप्शन ब्यूरों ने करनाल के घरौंडा में पहले तहसीलदार व उसके रीडर को रिश्वत के आरोप मे पकड़ा था। और अब एसडीएम के रीडर को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रीडर का नाम अशोक कुमार है, जो कैथल जिला का रहने वाला है। घरौंडा एसडीएम कार्यालय में आने से पूर्व आरोपी रीडर करनाल के आरटीआई डिपार्टमेंट में काम करता था और उसे घरौंडा एसडीएम कार्यालय में एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, रीडर ने किसी व्यक्ति से उसका काम करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने एसीबी को रीडर की शिकायत कर दी। Karnal News

जिसके बाद एसीबी ने उसको पाउडर वाले नोट दिए। इसके साथ ही नोटो के सीरियल नंबर भी नोट किए गए थे। एसीबी की टीम मंगलवार शाम को एसडीएम कार्यालय घरौंडा में पहुंच गई थी। टीम के सदस्य सिविल ड्रेस में अपनी अपनी पॉजिशन संभाले हुए थे। पीड़ित ने रीडर को पैसे थमा दिए और रीडर द्वारा पैसे पकड़ते ही एसीबी की टीम ने रीडर को रेड हेंडेड दबोच लिया। एसीबी ने आरोपी को करीब सवा छह बजे उठाया और अपने साथ लेकर चली गई। अब एसीबी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि इससे जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके। Karnal News

यह भी पढ़ें:– देश में भूगर्भ जल रिचार्ज में 7 साल के दौरान अच्छी प्रगति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here