बदलते मौसम में डेंगू से बचाव के लिए रखें साफ-सफाई का विशेष ध्यान:-जसपाल सिंह गिल एसडीएम बिलासपुर

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: बदलते मौसम में डेंगू से बचाव के लिए रखें साफ-सफाई का विशेष ध्यान:-जसपाल सिंह गिल एसडीएम बिलासपुर

छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने जनता का आह्वान किया है कि वे अपने घरों के आसपास व घरों के अन्दर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि बदलते मौसम के कारण मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं जिन्हें रोकने के लिए घर व आसपास साफ सफाई का कार्य बहुत जरूरी  है। मच्छर के लार्वा अधिक पनपने के कारण उल्टी दस्त व हैजा जैसी बीमारियां फैलती है और मच्छरों से मलेरिया, डेंगू, जापानी व दिमागी बुखार तथा  चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां होती है। उन्होंने बताया कि मलेरिया व अन्य प्रकार के बुखार फैलाने वाले मच्छर रुके हुए गंदे पानी में पैदा होते हैं, जबकि डेंगू बुखार की बीमारी फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं। अत: सभी व्यक्ति अपनी पानी की टंकियों को  समय समय पर अच्छी तरह साफ करके पूरी तरह ढककर रखें। Yamunanagar News

एसडीएम ने बताया कि डेंगू के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी को साफ रखें। कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं।  उन्होंने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर लगभग तीन किलोमीटर तक उडक़र जा सकता है। डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में काटता है, जबकि मलेरिया या अन्य बुखार फैलाने वाला मच्छर दिन व रात में काटता है। उन्होंने बताया कि मक्खी मच्छर को पनपने से रोकने के लिए एकमात्र उपाय केवल साफ-सफाई ही है।

एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करें, पानी को उबाल कर पिएं या क्लोरीन मिला पानी प्रयोग करें, खाना खाने से पहले व बाद में  तथा शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, पीने के पानी के स्रोतों के पास शौच न करें, सड़े, गले, कटे हुए व बासी खाद्य पदार्थों को न तो खरीदे तथा न ही प्रयोग में लाएं। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में डेंगू आदि से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए, शरीर में ऐंठन जैसे कि कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, जैसे लक्षण दिखाई दें तो तत्काल चिकित्सक की सलाह ले और कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की सलाह के बिना डेंगू की दवा ना ले क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में 50 लाख बीपीएल परिवारों को सिर्फ ₹500 में मिलेगा सिलेंडर, फटाफट से भरे फार्म!