कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसडीएम ने कैराना व कांधला क्षेत्र में सरकारी खर्च से संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंशों के सर्दी से बचाव तथा सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए। Kairana News
शनिवार को एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों के निरीक्षण पर निकले। उन्होंने तहसील क्षेत्र के गांव अलीपुर, तीतरवाड़ा व इस्सोपुर टील में स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का गहन निरीक्षण किया। एसडीएम ने मौके पर मौजूद केयर टेकर से गोवंशों की संख्या एवं उनके लिए हरे चारे के प्रबंध के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही, गोवंशों को सर्दी से बचाव के लिए संख्या के हिसाब से काऊ कोट की व्यवस्था कराने को कहा। एसडीएम ने गोवंशों के बैठने वाली जगह पर सफाई-व्यवस्था बेहतर रखने के भी निर्देश दिए। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Jammu-Kashmir Weather Update: कड़ाके की ठंड से जम गई घाटी! पारा पहुंचा @ -9.6 डिग्री सेल्सियस