कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मामलों से सम्बंधित 22 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शनिवार को अप्रैल माह का प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने की। Kairana News
इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 22 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। वहीं, एसडीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायत करने का लगाया आरोप | Kairana News
कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा वार्ड संख्या-16 निवासी जावेद ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिशन उसके तथा मोहल्ले के लोगो के फर्जी हस्ताक्षर करके विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर को शिकायती-पत्र दिया है, जिसमें कैराना बिजलीघर पर तैनात तकनीशियन ग्रेड-2 कय्यूम राणा व लाइनमैन जावेद पर अवैध वसूली के आरोप लगाए गए है।
जबकि उसका तथा मोहल्ले के लोगो ने इस प्रकार की कोई शिकायत नही की है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर फर्जी हस्ताक्षर करके शिकायत करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रार्थना-पत्र की एक प्रति विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर को भी भेजी गई है।
तालाब की सफाई व सीसी निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग
किसान यूनियन के प्रदेश सचिव एवं कैराना कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी शोएब खान ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना-पत्र दिया है। बताया कि मोहल्ले में स्थित उस्मानिया मस्जिद के पास से शामली पानीपत रोड तक रास्ता पूरी तरह खस्ताहाल है। उक्त रास्ते पर करीब 290 मीटर सीसी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बाकी हिस्से का निर्माण कार्य अधूरा है।
निर्माण कार्य रुका होने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं, किसान नेता ने मोहल्ले में स्थित नवाब तालाब में अत्यधिक घास व कीचड़ भरा होने की बात कही है। उन्होंने अधूरे पड़े सीसी निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा तालाब की सफाई कराकर लोगो को जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
प्रधानपति पर रासुका के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग | Kairana News
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं खादर क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द निवासी मुंशाद चौहान ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है। पत्र में आरोप है कि गांव का प्रधानपति विभिन्न आपराधिक कृत्यों में लिप्त है। उक्त प्रधानपति के विरुद्ध पूर्व में हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जा चुकी है, परन्तु वह वर्तमान समय में भी अपने कुकृत्यों से बाज नही आ रहा है।
उक्त प्रधानपति के गैर-कानूनी कार्यों से पुलिस प्रशासन व सरकार की छवि धूमिल हो रही है। आरोप है कि उक्त प्रधानपति ने गैंगस्टर के तहत कुर्क की गई कृषि भूमि को भी जालसाजी करके विक्रय कर दिया था। पत्र में आरोपी प्रधानपति के विरुद्ध रासुका एवं जिला बदर की कार्यवाही की जाने की मांग की गई है।