निर्माणाधीन घर की दीवार के मामले में लड़ाई करने से रोक रहे थे एसडीएम
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। सिवानी के एसडीएम सुरेश कुमार को अपने भाई की निर्माणाधीन दीवार के एक मामले में हिसार के गाँव मसूदपुर में पिटाई का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस पिटाई में एसडीएम बेहोश हो गए। दरअसल एसडीम सुरेश कुमार का भाई सत्यवान अपना मकान बना रहा है। उसका घर की साथ लगती दीवार को लेकर पड़ोसी बलवान के साथ झगड़ा चल रहा था। उसने यह बात अपने भाई एसडीम के साथ शेयर कर दी। घरेलू मामला होने के कारण एसडीएम सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। (Hisar News)
इस दौरान पड़ोसी ने तैश में आकर एसडीएम सुरेश कुमार (SDM Suresh Kumar) पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इस हमले में एसडीम सुरेश कुमार बेहोश होकर गिर गए। एसडीएम ने हांसी सदर पुलिस को इस संबंध में शिकायत भी दी है। शिकायत के अनुसार सुरेश कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में भिवानी जिले के सिवानी उपमंडल में उप मंडल अधिकारी नागरिक के पद पर कार्यरत है। वह किसी कार्य से अपने पैतृक गांव मसूदपुर आया हुआ था। गांव में उसका भाई सत्यवान अपने मकान का निर्माण कर रहा है। सत्यवान के मकान के साथ लगता मकान पड़ोसी बलवान का है।
साथ लगने वाली दीवार के मामले को लेकर बलवान कई दिनों से उसके भाई व परिवार के साथ झगड़ा कर रहा है। इस मामले में सोमवार सुबह ही एसडीएम सुरेश कुमार ने अपने भाई सत्यवान को कहा था कि वह 4 इंच जगह बलवान की तरफ छोड़कर अपनी दीवार निकाल ले। लेकिन उनका यह फैसला बलवान को रास नहीं आया। आरोप के अनुसार सोमवार को करीब 10 बजे जब उसका भाई सत्यवान दीवार निकालने लगा तो बलवान, काला, बलवान का बेटा सोनू और बेटी रितु उनसे लड़ाई करने लगे। लड़ाई के वक्त एसडीम सुरेश कुमार अपने चाचा के घर गया हुआ था। झगड़े का शोर सुनकर जब मौके पर एसडीम सुरेश कुमार पहुंचा तो उसने लड़ाई करने से रोकना चाहा। (Hisar News)
बचाव किया तो उंगलियों पर किया वार
एसडीम का आरोप है कि इतने में ही बलवान ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मैं तुझे अभी एसडीएम बनाता हूँ व उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। जब उसने अपना बचाव करने की कोशिश की तो बलवान ने उसकी उंगलियों पर रॉड मारनी शुरू कर दी। इस हमले में एसडीम सुरेश कुमार बेहोश होकर गिर गया। परिजनों ने इलाज के लिए सुरेश कुमार को हांसी के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बलवान, काला और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में सभी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। (Hisar News)
यह भी पढ़ें:– वोट से बनता है विधायक, न कि किसी के कहने से: पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया