एसडीएम व एसएमओ ने की डेरा अनुयायियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना

Vaccinations

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लगी कतारें (Vaccinations)

  • टोहाना में आयोजित दूसरे विशाल वैक्सीनेशन कैं प में 800 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण
टोहाना। डेरा सच्चा सौदा की टोहाना साध-संगत द्वारा दूसरे वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन शनिवार को नामचर्चा घर में किया। इस विशाल टीकाकरण कैंप में भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पूरा दिन आते रहे। वही डेरा अनुयायियों द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे टोहाना के एसडीएम गौरव अंतिल व नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर हरविंदर सागु ने डेरा अनुयायियों द्वारा की गईव्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।

वर्णननीय है कि इससे पहले भी रतिया रोड पर स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक टोहाना के साध-संगत द्वारा विशाल टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। वहीं शनिवार को सुबह 9 बजे इस विशाल वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान साध-संगत के द्वारा विशाल टेंट लगाकर पूरी व्यवस्था की गई थी।

साध-संगत द्वारा कैंप को लेकर किया गया था जागरूक

जानकारी देते हुए जिम्मेवार रामपाल इन्सां व ब्लॉक टोहाना भंगीदास नरेंद्र इन्सां ने बताया कि यह दूसरा विशाल वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है जिसमें भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि साध-संगत द्वारा कैंप को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया था। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकारण का लाभ उठा सकें।

कोरोना को हराना है तो जरूर लगवाएं वैक्सीन: हरविंदर

कैंप में पहुंचे नागरिक अस्पताल के एसएमओ हरविंदर सागु ने बताया कि इस कैंप में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाई गई है, जिसमें पहली व दूसरी डोज शामिल है। उन्होंने कहा कि अब लोग जागरूक हो रहे हैं और लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई हुई वो तुरंत अपने नजदीकी कैंपों में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। समाचार लिखे जाने तक लगभग 800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।