‘आपसी सौहार्द के साथ आयोजित हो रामलीला मंचन के कार्यक्रम’

Kairana News
Kairana News: 'आपसी सौहार्द के साथ आयोजित हो रामलीला मंचन के कार्यक्रम'

एसडीएम व सीओ ने कोतवाली में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक | Kairana News

  • शासन के निर्देशों के अनुसार रामलीला मंचन के दिये निर्देश | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसडीएम व सीओ ने कोतवाली में श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ में बैठक आहूत की। इस दौरान रामलीला महोत्सव में आयोजित होने वाले मंचन कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की गई। पदाधिकारियों को शासन के निर्देशों का पालन करते हुए रामलीला के कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है।

शुक्रवार को श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारी स्थानीय कोतवाली में पहुंचे। जहां पर प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव एवं सीओ अमरदीप मौर्य ने उनके साथ में वार्ता की। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों से रामलीला महोत्सव में मंचन किये जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में जानकारी हासिल की गई। कमेटी के पदाधिकारियों से कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के बैठने, वाहनों की पार्किंग, प्रकाश, अग्निशामक यंत्रों आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली गई। Kairana News

बैठक के दौरान कमेटी पदाधिकारियों को शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाने को कहा गया है। वहीं, कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि 27 सितंबर को शिव बारात, 28 को काल जुलूस, 3 अक्टूबर को श्रीराम बारात व 12 अक्टूबर को रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष जयपाल कश्यप एडवोकेट, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, अनिल गुप्ता, आलोक गर्ग, आशु गर्ग, अभिषेक गोयल, संजू वर्मा, शिवम गोयल, प्रदीप गोयल, सूरज वर्मा, डिम्पल अग्रवाल, अनुज मित्तल, अमित सिंघल आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में द वायरल फीवर की बड़ी जीत