बिजली निगम टीम से हाथापाई-मारपीट

Sirsa News
बिजली निगम टीम से हाथापाई-मारपीट

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में बिजली निगम की टीम के साथ लगातार मारपीट या हाथापाई की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला चाहरवाला गांव में हुआ, जहां पर निगम टीम के साथ हाथापाई की गई। जब उपभोक्ता को बकाया बिल राशि भरने के लिए कहा, तो वह गुस्से में आ गया। कनेक्शन काटने पर टीम से उलझ गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस मामले में नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने चाहरवाला निवासी पवन के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। Sirsa News

हाल ही में सरकार व हेडक्वार्टर ने साफ आदेश जारी किए हैं कि बकाया बिल राशि का जल्द भुगतान किया जाए। अगर कोई बिल नहीं भरता है, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाए। ऐसे में निगम की टीम पूरे जिले में बकाया बिल भुगतान में जुटी है। कई लोग कनेक्शन काटने पर निगम टीम से झगड़ा करने पर उतर आते हैं। कुछ ऐसे ही डबवाली के अबूशहर गांव में बिजली निगम के जेई के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में बिजली कर्मी एएलएम राकेश कुमार व विनोद कुमार ने बताया कि गांव चाहरवाला में बिजली निगम की बकाया बिल राशि वसूली के लिए गए थे।

उस दौरान उपभोक्ता पवन कुमार का एनडीपीएस कनेक्शन था, जिसका बिजली बिल बकाया। पुलिस के मुताबिक, जब निगम की टीम ने पवन को बकाया बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहा तो वह गुस्से में आ गया। इस बात को लेकर पवन कुमार ने बिल भुगतान करने से इनकार कर दिया। जब निगम की टीम ने बिजली कनेक्शन काटने की कोशिश की, तो पवन कुमार ने बिजली निगम कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया।

बताया जा रहा है कि यहीं नहीं पवन कुमार ने निगम टीम के साथ झड़प के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद निगम कर्मियों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कर्मियों का बचाव किया। इस बारे में चाहरवाला शिकायत केंद्र के तकनीकी कर्मियों ने यह पुलिस को शिकायत दी है। Sirsa News

Hisar: सावधान! खरीददारी करने जा रहे हैं तो जान लें, नगर निगम की ये शर्त!