आतंकियों पर शिकंजा : हिजबुल के कमांडरों की संपत्ति जब्त

Terrorist in Anantnag

शाह को सुरक्षा बलों ने 2011 में गिरफ्तार किया था (Screws on terrorists)

श्रीनगर (एजेंसी)। उत्तर कश्मीर में प्रवर्तन निदेशालय ने हिजबुल मुजाहिदीन के (Screws on terrorists) दो शीर्ष कमांडरों की संपत्ति जब्त कर ली है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक हिजबुल के चार कमांडरोंं की संपत्ति जब्त कर ली है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अज्स, बांदीपोरा में हिजबुल के कमांडर तारिक हुसैन और बाबजन, बांदीपोरा में दूसरे कमांडर मोहम्मद शफी शाह उर्फ डाक्टर की संपत्ति को जब्त किया है। शाह को सुरक्षा बलों ने 2011 में गिरफ्तार किया था

  • और इस समय वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में है।
  • इस बीच, इन कमांडरों के परिजनों का कहना है
  • कि प्रवर्तन निदेशालय ने जो संपत्ति जब्त की है, वह उनकी पैतृक संपत्ति है।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले अनंतनाग में हिजबुल के दो कमांडरों
  • आमिर खान और जफरउल्लाह की संपत्ति सोमवार को जब्त कर ली थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।