कैनबरा (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन होंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले एक दशक में एक भी स्थाई सरकार नहीं बन पाई है। ऑस्ट्रेलियावासी बीते 11 सालों में 6 प्रधानमंत्री देश चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद से हटाये गये नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते हैं। टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गयीं।
लेबर पार्टी ने फिर से सीनेट में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया
पिछले हफ्ते के अविश्वास प्रस्ताव के बाद लेबर पार्टी ने फिर से सीनेट में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और आकस्मिक चुनाव की घोषणा किए जाने की मांग की थी। इतना ही नहीं सत्तारूढ़ दल लिबरल पार्टी के अन्दर भी मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को हुए शक्ति प्रदर्शन में जहां लिबरल पार्टी के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मैलकम को ही अपना नेता माना था, वहीं बुधवार को कई पार्टी सदस्य पूर्व गृहमंत्री पीटर डटन का समर्थन कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें