Begusarai Road Accident: बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में आज रविवार अल सुबह एनएच 31 पर एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जोकि बारात लेकर लौट रही थी, इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनकी हालत दयनीय बनी हुई है। Bihar News
स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी में शामिल होने के लिए बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी। शादी के बाद, लौटते समय रविवार सुबह करीब 4 बजे, जिले के नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास स्कॉर्पियो एन एच 31 पर अचानक पंचर हो गई, जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिनकी पहचान मनोज कुमार सिन्हा के पुत्र अंकित कुमार (19 ) और उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का पुत्र सौरभ कुमार (19) और जगदीश पंडित का पुत्र कृष्ण कुमार (18) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल 7 लोगों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोग स्कॉर्पियो से बारात से लौट रहे थे। स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी, इसलिए अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलट गई। इसके चलते वाहन आगे-पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। Bihar News
Bengaluru Weather: बेंगलुरु में भारी बारिश, यात्रा से पहले जान लें अपने रूट और फ्लाइट्स का हाल