लोहारू ( सच कहूँ/सांवरमल वर्मा)। Loharu News: चिड़ावा मार्ग पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर दूसरी साइड में आ रही कार से टकरा गई। हादसे में सेना के एक मेजर सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को झुंझुनू रेफर किया गया है। उनमें से ज्यादा गंभीर को जयपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार, राजेंद्र, श्याम सुंदर, मनोज कुमार, दिनेश कुमार व एक अन्य युवक खाटू श्यामजी दर्शन कर स्कॉर्पियो से वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान सीकर लोहारू स्टेट हाईवे पर चिड़ावा सूरजगढ़ के बीच सयालू बस स्टैंड के पास उनकी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाईडर खुद कर दूसरी साइड में आ रही कार से टकरा गई। Bhiwani News
कर में हिमाचल के रहने वाले अभिलाष शर्मा सवार थे। वे दिल्ली में ट्रेनिंग कर बीकानेर ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों में सभी छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण श्रवण भालोठिया, पार्थ चौधरी, योगेश लमोरिया आदि ने मौके पर पहुंचकर निजी वाहनों से घायलों को उप जिला अस्पताल चिड़ावा पहुंचाया। डा. संदीप जांगिड़ व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने घायलों का प्रथमिक उपचार कर सभी को झुंझुनू रेफर कर दिया गया। ज्यादा गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– जेई पर लगाया 3 हजार रुपए जुर्माना