घनी धुंध का कहर: बठिंडा-मानसा में घटे भयानक हादसे

Bathinda News
Bathinda News: हादसे के कारण क्षतिग्रस्त हुए वाहन।

एक की मौत, दो दर्जन के करीब लोग हुए घायल

  • मानसा में स्कॉरपियो-बाईक की टक्कर व बठिंडा में बस व तेल टैंकर आपस में भिड़े

बठिंडा/मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: ठंड के मौसम में बठिंडा पट्टी में शुक्रवार को पहले दिन घनी धुंध छाई रही। गेहूं के लिए लाभदायक यह धुंध राहगीरों के लिए नुक्सानदायक साबित हुई है। सड़कों पर धुंध के कारण देखने की क्षमता बहुत कम होने के चलते वाहन धीमी रफ्तार से चले। धुंध के कारण बठिंडा व मानसा में हुए सड़क हादसो में एक व्यक्ति की मौत सहित 20 से अधिक जने जख्मी हुए हैं। बठिंडा नजदीक हादसा बस व तेल टैंकर का हुआ, जबकि मानसा में एक स्कॉरपियो व बाईक के बीच टक्कर हो गई। Bathinda News

जानकारी के अनुसार धुंध के चलते बठिंडा-डबवाली रोड पर गुरूसर सैणेवाला के पास एक निजी कम्पनी की न्यू दीप बस व तेल टैंकर के बीच भयानक टक्कर हो गई। हादसे का पता चलते ही समाज सेवी संस्था सहारा के वॉलंटियर मौके पर पहुंचे। सहारा वॉलंटियरों ने बताया कि इस हादसे में दो दर्जन के करीब सवारियां जख्मी हुई हैं। घायलों को सहारा की एम्बूलैंसोंं द्वारा सिविल अस्पताल बठिंडा व एमस बठिंडा में दाखिल करवाया गया। घायलों में शामिल गांव दुनेवाला के निवासी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह बस में सवार होकर ड्यूटी के लिए आ रहा था तो सड़क का एक तरफ बन्द होने के चलते बस आऊट साईड थ तो सामने से आ रहे तेल टैंकर से टक्कर हो गई। वहीं संगत सहारा सेवा संस्था मछाना के वॉलंटिर सिकन्दर ने बताया कि धुंध के कारण इस हादसे संबंधी सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे व घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंचाया। Bathinda News

डीएसपी बठिंडा ग्रामीण हिना गुप्ता ने बताया कि बस व तेल टैंकर की टक्कर दौरान जो घायल हुए हैं, वह बठिंडा सिविल अस्पताल व एमस में इलाज अधीन हैं। इसके अलावा मानसा में भी धुंध के कारण एक स्कॉरपियो व बाईक की टक्कर हुई है। इस हादसे में बाईक पर मानसा के वार्ड नम्बर 4 के निवासी दो सगे भाई सवार थे, जिनमें 40 वर्षीय अमरीक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई व उसका छोटा भाई कुलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले मानसा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे पटियाला रैफर कर दिया गया। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉरपियो गाड़ी बाईक को दूर तक घसीटते हुए साथ ले गई।

सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित | Bathinda News

धुंध व ठंड का यह मौसम भले ही फसलों के फायदेमंद है, लेकिन इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बसें व रेलगाड़ियां तय समय से देरी से चल रही हैं। बठिंडा से दिल्ली जाने वाली फ्लाईट के समय में भी एयर अथॉरिटी द्वारा बदलावा किए जा रहे हैं।

घनी धुंध में बेकाबू होकर पलटी बस, 7 घायल

मलोट। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे पड़ रही घनी धुंध के चलते एक निजी कम्पनी की बस पलट गई, जिसमें ड्राईवर सहित 7 जने घायल हो गए। जिनको को मलोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अबोहर से मलोट आ रही एक निजी कम्पनी की बस गांव कर्मगढ़ के पास धुंध के चलते आगे जा रही गन्ने से भरी ट्राली के कारण बस बेकाबू होकर खेतों में पलट गई, जिसमें ड्राईवर सहित 7 जने घायल हो गए। जिनको मलोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन ड्राईवर के अधिक चोटें लगी हैं। इस घटना का कारण घनी धुंध माना जा रहा है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– समाज में लोगों को न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका: सांसद नवीन जिंदल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here