खुलेआम स्कूटी लूट फरार हुए बदमाश, पुलिस का खोफ खत्म

Haridwar-News

हरिद्वार ऋषभ चौहान। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह बाल्मीकि बस्ती के पास पेट्रोल पंप पर एक युवक से स्कूटी लूट फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि एक दिन पूर्व शनिवार देर शाम दो गुटों में मारपीट का मामला हुआ था जिसमें पहला गुट बाल्मीकि बस्ती का है ओर दूसरा गुट पांवधोई मोहल्ले का है। किसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच काफी मार पिटाई हुई थी जिसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था बनवा कर मोर्चा संभाला था और दोनों गुटों के कुछ-कुछ युवकों को ज्वालापुर कोतवाली बुलाकर समझौता कराया था हालांकि इस मामले में सुबह दोनों गुटों के 50-50 लोगों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पांवधोई मोहल्ले का एक युवक बाल्मीकि बस्ती के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया के तभी पीछे से आए चार बदमाशो ने युवक की स्कूटी छीन ली और फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने लूट का मुकदमा बदमाशो के खिलाफ दर्ज कर लिया है। शहर में चर्चा है कि पुलिस रात हुए बवाल को इसी कड़ी से जोड़ रही है हालांकि जब इस मामले में ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी से मामला जानना चाहा कई प्रयासों के बाद भी उनका फोन रिसीव ना हो सका जिस कारण और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई। अब देखना यह होगा रात के बवाल के बाद सुबह खुलेआम लूट की घटना को अंजाम देना पुलिस के लिए एक चुनौती सी बन गई है कहा जाए तो कल रात का ही मामला था लेकिन पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।