Kairana Road Accident: रेत से भरे डंफर की चपेट में आई स्कूटी, ससुर-दामाद गम्भीर

Kairana
Kairana: रेत से भरे डंफर की चपेट में आई स्कूटी, ससुर-दामाद गम्भीर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident: मृतक रिश्तेदार को सुपुर्द-ए-खाक कराकर स्कूटी से घर वापिस लौट रहे ससुर व दामाद रेत से भरे डंफर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। Kairana

रविवार को अशोक विहार लोनी निवासी खुर्शीद अपने दामाद रहीस निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर के साथ में कस्बे के मोहल्ला छड़ियान में गमी में आये हुए थे। वह अपने मृतक रिश्तेदार इंतज़ार को सुपुर्द-ए-खाक कराकर स्कूटी से घर वापिस लौट रहे थे। शाम करीब पांच बजे जैसे ही वह कांधला मार्ग पर स्थित मीट प्लांट के सामने पहुंचे, तभी उनकी स्कूटी रेत से भरे डंपर की चपेट में आ गई, जिसमें स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आरोपी चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें गम्भीर हालत ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Kairana

यह भी पढ़ें:– जिला बार एसोसिएशन कैराना का चुनाव कल, 374 अधिवक्ता करेंगे मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here