वैज्ञानिक टीमों ने किया गन्ने की फसल का निरीक्षण

Yamunanagar News
Yamunanagar News: गांवों में गन्ने के खेतों में आई बीमारी का निरीक्षण कर उपचार बताते कृषि वैज्ञानिक।

कीटों के साथ-साथ सोका रोग की समस्या भी पाई गई | Yamunanagar News

यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। CCS HAU: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, उचानी, करनाल व कृषि विज्ञान केंद्र, दामला के कृषि वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम जिसमें डॉ. महा सिंह, डॉ. संदीप रावल, डॉ. हरबिंदर सिंह व डॉ. नवीन कुमार ने यमुनानगर शुगर मिल क्षेत्र के कई गांवों में गन्ने की फसल का निरीक्षण किया। कुछ गांवों जैसे करतारपुर, इस्माइलपुर व तलाकौर में गन्ने की पत्तियों में पीलेपन की शिकायत मिली थी। Yamunanagar News

कृषि वैज्ञानिकों की टीम को निरीक्षण के दौरान करतारपुर गांव में काली कीड़ी, माइट, तराई बेधक व चोटी बेधक कीटों का प्रकोप मिला व गांव इस्माइलपुर, तालाकौर में कीटों के साथ-साथ सोका रोग की समस्या भी दिखाई दी। ट्राइको कार्ड चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, उचानी मे उपलब्ध है। सोका रोग की समस्या जिन खेतों मे हैं वहां किसान भाई कम से कम तीन साल का फसल चक्कर अपनाएं व स्वस्थ बीज का प्रयोग करें।

खेतों में निरीक्षण के दौरान गन्ने के प्रगतिशील किसान सतपाल कौशिक, राजकुमार, अमरपाल कौशिक, गुरदेव सिंह, गुरमैल सिंह व राजेश सैनी भी उपस्थित रहें व टीम का सहयोग किया। गन्ने के किसानों ने वैज्ञानिकों की अतिशीघ्र टीम भेजने के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. बलवान सिंह मंडल व माननीय कुलपति प्रोफेसर बलदेव राज कम्बोज का भी धन्यवाद किया। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Bribery Case: रिश्वतखोर पटवारी को चार साल की सजा व 15 हजार का जर्माना