खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खांडा मार्ग पर स्थित कल्पना चावला स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीसरी कक्षा की तीन अनुभाग, अनुभाग मेरीगोल्ड, अनुभाग रोज, अनुभाग लोटस के मध्य हुआ। तीनों कक्षाओं के अनुभागों को तीन अलग-अलग टीमों में बांटा गया। जिनके नाम है, टीम डायमंड, टीम पर्ल, व टीम रूबी। तीनों कक्षाओं से पांच-पांच विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान मंच का संचालन अध्यापिका मोनिका, व जज की कुर्सी का भार अध्यापिका पूनम के द्वारा संभाला गया। Kharkhoda News
प्रतियोगिता के दौरान तीनों टीमों से 15- 15 प्रश्न पूछे गए
जिनका जवाब 30 सेकंड के अंतर्गत देना था, सही जवाब के लिए टीम को 2 अंक की प्राप्ति निर्धारित की गई।
तियोगिता के अंत में विजेता टीम का चयन किया गया जिसमें टीम पर्ल के द्वारा बाजी मारी गई।
विजेता विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं, छात्रा पलक पुत्री श्री सुनील, छात्र देवांश पुत्र श्री आकाश, लक्ष पुत्र श्री राकेश कुमार, नैतिक पुत्र श्री अमीश, व छात्रा हर्षिता पुत्री श्री दीपक कुमार।
विद्यालय निदेशक महोदय धर्मराज खत्री व विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स के द्वारा विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया गया। Kharkhoda News