प्रताप स्कूल खरखौदा में साईंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन

Kharkhoda

खरखौदा। प्रताप स्कूल खरखौदा में सीबीएसइ के दिशा निर्देशानुसार कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों की साईंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों से साईंस विषय से संबंधित प्रतियोगितात्मक परीक्षा ली गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक ज्ञान को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा का पता लगाने में मदद करना था। प्रतिभागियों ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और सीखने के जुनून का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं नौवीं व दसवीं से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया जो साईंस चैलेंज के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

प्रतियोगिता के विजेताओं को उनकी उपलब्धियों को पहचानने के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विज्ञान स्पष्ट व अस्पष्ट रूप से हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है और हमें आसपास की दुनिया को समझने में मदद करता है। इस विषय को बेहतर बनाने, समझने व रोचक बनाने के लिए विद्यालय में सहपाठ‌्येतर गतिविधियाँ निरंतर रूप से करवाई जाती हैं ताकि बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके व साईंस- टैक्नोलॉजी में विद्यार्थियों को अग्रसर किया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।