School Holidays: उत्तर प्रदेश के स्कूलों और कॉलेज में छुट्टियों को लेकर बड़ी अपडेट आ चुकी हैं, आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि स्कूलों कॉलेज में अवकाश को लेकर काफी बड़ा ऐलान कर दिया गया है और कुल 8 दिन की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है और अगस्त महीने तक यहां स्कूलों कॉलेज व इंस्टिट्यूट सब बंद रहने का आदेश जारी किया गया हैं। दरअसल यूपीक के शहरी जिलों में कावड़ यात्रा को देखते हुए ही ये अवकाश घोषित किया गया हैं। 26 जुलाई से शुरू होकर ये अवकाश 2 अगस्त तक रहने वाला है और इस समय सभी स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट को बंद रखने का आदेश जारी किया गया हैं।
हम सभी जानते हैं कि सावन महीने में भगवान शंकर को सामाजिक समर्पित एक पवित्र कावड़ यात्रा इस समय चल रही हैं, जिसको लेकर यूपी के कई जिलों में अवकाश को घोषित कर दिया गया है और कावड़ यात्रा को देखते हुए कुल 6 जिलों में ही ये अवकाश घोषित किया गया हैं। जिसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, बदायूं और शामली के सभी सरकारियों के सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालय कॉलेज सभी संस्था में 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया हैं।
स्कूल खुले रहने पर होगी कार्रवाई | School Holidays:
कावड़ यात्रा के दौरान स्कूलों कॉलेज व संस्थाओं को बंद रखने का आदेश पारित किया गया है, इस दौरान अगर कोई भी स्कूल कॉलेज संस्था खुला मिलता हैं, तो स्कूल कॉलेज संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में घोषित की गई स्कूलों की छुट्टि
कावड़ यात्रा की वजह से मुजफ्फरनगर जिले के सभी स्कूलों कॉलेजों को बंद कर दिया गया हैं, जिलाधिकारी के माध्यम से आदेश जारी किया गया है कि सभी स्कूलों कॉलेज 26 जुलाई से बंद रहेंगे और 2 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।
मेरठ में स्कूलों-कॉलेज की छुट्टियां घोषित
मेरठ जिले की बात करें तो यहां के जिलाधिकारी ने भी स्कूलों कॉलेज की बंद रखने का आदेश जारी कर दिया हैं, इसके के माध्यम से सभी स्कूलों कॉलेज में 2 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया हैं।