Haryana-UP Holidays News: हरियाणा और यूपी में 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर! जानिये वजह

Haryana-UP Holidays News
Haryana-UP Holidays News: हरियाणा और यूपी में 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर! जानिये वजह

चंडीगढ़/लखनऊ (सच कहूँ न्यूज़)। Haryana-UP Holidays News: यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने फरवरी 2025 के लिए दो प्रमुख अवकाशों की घोषणा की है। इस अवकाश तालिका के अनुसार, 12 और 26 फरवरी को फरुर्खाबाद और पूरे राज्य के बेसिक शिक्षा से संबंधित विद्यालय बंद रहेंगे। इसमें खास बात यह है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर सभी बैंकों में भी अवकाश रहेगा। यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के तहत दिया जाता है।

वहीं अभी हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से अगले पूरे साल में होने वाली छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक वर्ष 2025 में कुल शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 160 दिन छुट्टी रहेगी। इसमें 104 दिन रविवार और शनिवार के हैं। इस कैलेंडर में कुल 56 छुट्टियां दी गई हैं। इनमें 25 गजटेड हॉलिडे के साथ ही 9 पब्लिक, 14 रिसट्रिक्टेड छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है।

सरकार ने लिखित परक्राम्य अधिनियम 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत (हरियाणा में न्यायिक अदालतों को छोडकऱ) राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए हैं। हालांकि, इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा। इस कैलेंडर के अनुसार, 12 फरवरी को गुरु रविदास जंयती के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे। Haryana-UP Holidays News

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के नियमों में बदलाव, इन परिवारों का रद्द होगा पहचान पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here