School Holidays: डॉ. संदीप सिंहमार। दक्षिण भारत सहित भारत के विभिन्न राज्यों में जहां दक्षिण-पश्चिम मानसून खूब पानी बरसा रहा है। वहीं उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब,दिल्ली एनसीआर,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार ऐसे भी राज्य हैं,जहां वर्तमान में भी भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। यूपी व बिहार में तो गर्मी जानलेवा बन रही है। हरियाणा,पंजाब,दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश में भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। 20 व 21 जून को पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण थोड़ी राहत जरूर मिली थी। लेकिन एक बार फिर भारत मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। हालांकि उत्तर भारत सहित पूर्वोत्तर भारत में 26 जून के बाद फिर से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन गर्मी की वर्तमान स्थिति भी पारा एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस से पार बना हुआ है। यह वह तापमान है जो मौसम विभाग की वेधशाला में दर्ज होता है। फील लाईक तापमान इससे ज्यादा होता है। इस स्थिति में देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी की वजह से स्कूल बंद है। उत्तरप्रदेश में फिलहाल समर वेकेशन 28 जून तक बढ़ाई गई है,क्योंकि सरकार भयंकर गर्मी में स्कूल में बुलाकर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती।
आगामी आदेशों तक दिल्ली में स्कूल रहेंगे बंद | School Holidays
नई दिल्ली में इस साल गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। यही वजह है कि यहां स्कूल बंद है। आगामी आदेशों तक दिल्ली में स्कूल खोलने की अनुमति नहीं है। इसी बीच यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में समर वेकेशन चल रही है। अभी कुछ राज्यों में जून से स्कूल खोले जाने थे,पर लेकिन गर्म मौसम की वजह से छुट्टियां बढ़ा दी गईं। इसी गर्मी के कहर से तापमान बढ़ने की वजह से कई राज्यों ने स्कूलों की छुटियां बढ़ा दी गई है।
उत्तरप्रदेश में 28 जून को खुल सकते है स्कूल | School Holidays
गर्मी से बढ़ती परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्कूल 17 जून तक ही बंद किए गए थे। पर गर्मी की परेशानी से अब स्कूल जुलाई के प्रथम सप्ताह तक बंद रहेंगे। हालांकि हाल ही में यूपी के कई शहरों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी हुई थी,जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई थी। पर अब फिर से तापमान बढ़ने से स्कूलों की छुटियां बढ़ाई गई हैं। ऐसे में सभी स्कूल 28 जून, 2024 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। लेकिन वास्तविक तौर पर उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश में अब 1 जुलाई से ही क्लास लग सकेंगी,वह भी मौसम पर निर्भर करेगा।
राजस्थान समर वेकेशन पर आएगा अपडेट | School Holidays
गर्मी शुरू होते ही राजस्थान में 15 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियां की गई हैं। आमतौर पर वहां के ज्यादातर सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 1 जुलाई से खुल जाते हैं। लेकिन इस बार राजस्थान सरकार छुटियां बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार ने स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मी ने ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत योजना बनाई जाए,ताकि किसी भी बच्चे को कोई दिक्कत ना हो।
गर्मी से बेहाल देश की राजधानी
इस बार डेश की राजधानी ने गर्मी के सभी रिकार्ड ध्वस्त किए है। ध्यान रहे कि इस साल दिल्ली में अधिकतम तापमान 48 डिग्री से भी पार जा चुका है। ऐसी दिल्ली के दिल्ली के स्कूल 1 जुलाई तक ही खुलेंगे। अगले कुछ दिनों में मौसम म3 बदलाव नहीं हुआ तो दिल्ली के सभी स्कूल जुलाई में ही खुल पाएंगे। उससे पहले कोई उम्मीद नहीं हैं।
पहली बार हिमाचल के स्कूल भी प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हॉलिडे कैलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही समर वेकेशन की गई हैं। स्कूलों में मॉनसून ब्रेक होने वाला है। हिमाचल प्रदेश में अब मानसून 28 से 3 जुलाई के बीच ही प्रवेश करेगा। इसके बाद हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने या तेज़ बारिश होने की उम्मीद के चलते 29 जुलाई तक मॉनसून ब्रेक लगेगा। इन दिनों में भी स्कूल बंद रहेंगे। हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई तो सरकार स्कूल खोलने का पहले भी निर्णय ले सकती है।
बिहार में इस दिन खुलेंगे स्कूल | School Holidays
भीषण गर्मी की शुरुआत होते ही बिहार सरकार ने स्कूल बंद कर दिए थे। फिलहाल 8वीं तक के सभी स्कूलों को 22 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। खासकर पटना के डीएम शीर्षत अशोक कपिल ने भीषण गर्मी को ध्देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई है। उनका मानना है कि भीषण गर्मी में बच्चों को लू से बचाना जरूरी है। भीषण गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
हरियाणा में एक जुलाई को खुलेंगे स्कूल
हरियाणा प्रदेश में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 21 मई से ही स्कूलों में छुट्टियां चल रही है। हालांकि 1 जून से पहले हरियाणा सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने का अधिकार उपायुक्त को दिया था। लेकिन उसके बाद जब अधिकतम पर 49 डिग्री तक पहुंच गया तो हरियाणा सरकार ने 30 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार हरियाणा के सभी निजी व सरकारी स्कूल 1 जुलाई को खुलेंगे। यदि गर्मी का प्रकोप इसी प्रकार बना रहा तो हरियाणा के स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि भारत मौसम विभाग ने 28 जून से 3 जुलाई के बीच हरियाणा में मानसून की बारिश सक्रिय होने की संभावना जताई है।