प्रदेश में खुले 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल

Schools from 9th to 12th grade open in the state
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। प्रदेश भर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने के आदेश के बाद सोमवार से सरकारी स्कूलों में बच्चे आते हुए दिखाई दिए। स्कूलों में रौनक फिर से लौट आई है। बच्चों ने भी खुशी जाहिर की है। कोरोना काल में बंद हुए स्कूल खुल गए। भिवानी में बच्चे स्कूल में दिखाई दिए। बच्चों ने भी सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि अब काफी समय के बाद स्कूल खुले हैं। भिवानी के राजकीय स्कूल के प्राचार्य शिव कुमार ने बताया कि सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। सरकार की गाइड लाइंस के अनुसार स्कूलों में पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अध्यापकों के कक्षा के सभी पीरियड को शॉट्स किया गया है, क्योंकि स्कूल समय 9 बजे से 12 बजे तक का है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में आने के लिए अपने माता-पिता की अनुमति लेनी होगी। बच्चों ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि स्कूल नहीं खुलने की वजह से पढ़ने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई में आने वाली दिक्कत दूर हो जाएंगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।