Mumbai School Holiday : भारी बारिश के चलते की स्कूलों की छुटियाँ, इतने दिन रहेंगे बंद!

School Holiday

School Holiday : मुंबई (एजेंसी)। मुंबई में भारी बारिश का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि कई इलाके पानी से लबालब भर गए जिसके चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को स्कूलों को बंद रखने का ऐलान जारी कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में रात भर से हो रही बारिश 300 मिमी से अधिक दर्ज की गई। इसी को मद्देनजर रखते हुए बीएमसी ने ऐलान किया, ‘‘छात्रों को असुविधा से बचाने हेतु बीएमसी क्षेत्र के सभी बीएमसी, सरकारी एवं निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले और दूसरे सत्र के लिए छुट्टी घोषित की जाती है। क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही अगले सत्र के लिए निर्णय लिया जाएगा।’’ School Holiday

आईएमडी ने बताया कि सोमवार सुबह से ही मुंबई के डिंडोशी इलाके में भारी बारिश जारी है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। आईएमडी के अनुसार महाराष्ट्र में आगामी 3 से 4 दिन मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए संकेत दिया कि 10 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।

आगामी 3 से 4 दिन मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना

बीएमसी ने एक्स पर डाली एक पोस्ट में मुंबई वासियों को सूचित किया कि ‘‘आईएमडी ने 8 जुलाई को मुंबई में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और साथ ही सचेत किया कि 8 जुलाई की दोपहर 1:57 बजे, समुद्र में 4.40 मीटर ऊंचा ज्वार आएगा, जो मुंबई वासियों की परेशानी बढ़ा सकता है। इसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए मुंबई में सभी बीएमसी स्कूल, सरकारी स्कूल और निजी माध्यम के स्कूल और कॉलेज दूसरे सत्र के लिए भी बंद रहेंगे।’’

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि लगातार बारिश से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सभी बीएमसी इकाइयाँ तैनात हैं। बीएमसी ने अपील की ‘‘मुंबई वासियों से अनुरोध है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। साथ ही घर से तभी बाहर निकलें, जब बहुत जरूरी हो। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता के लिए 1916 पर कॉल करें।’’ School Holiday

Mumbai Rains : भारी बारिश का कहर! ट्रेनें रुकी, स्कूल बंद, उड़ानें रद्द!