पुड्डुचेरी (एजेंसी)। पुड्डुचेरी में कोरोना महामारी अभी भी नियंत्रण से बाहर है और इसे देखते हुए सरकार ने स्कूलों और कालेजों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि 16 जुलाई से स्कूल और कालेज खोले जाएंगे लेकिन कांग्रेस , द्रमुक, अन्नाद्रमुक और विभिन्न संगठनों ने उनसे इस निर्णय पर विचार करने का आग्रह किया था।
उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन के साथ राजनिवास में वीरवार को बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ए नमाशिवायम ने पत्रकारों को बताया कि विभिन्न वर्गों के आग्रह पर मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया और इस बैठक में अभी इन शैक्षिक संस्थानों को नहीं खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी कोविड महामारी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है और छात्रों तथा शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है तथा अभिभावक भी इस पक्ष में हैं कि अभी इन्हें नहीं खोला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूलों और कालेजों को खोले जाने संबंधी नयी तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कालेज छात्रों ने मांग की थी कि आनलाइन टेस्ट कराए जाएं और इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति को एक पत्र लिखकर आनलाइन टेस्ट कराए जाने की मांग की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।