School Summer Vacation 2024: मई महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी हैं, इस महीने चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवा ने लोगों को बहुत परेशान किया हैं, भयंकर गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी हैं, और इसी समस्या के कारण मई की शुरूआत के साथ ही कई राज्यों में समर वेकेशन की घोषणा की गई हैं, भारतीय मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया हैं। Summer Holidays
वहीं ऐसे मौसम में बच्चों को स्कूलों में बुलाना उनकी सेहत से खिलवाड़ करने जैसा होगा, इसी को देखते हुई कई राज्यों में स्कूल टाइमंग में भी बदलाव किया गया हैं और कई राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा भी कर दी गई हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सरकारी, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी। उधर पंजाब की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में हीट वेव चलने को लेकर जहां अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर न निकलने की एडवाईजरी भी जारी की गई है। इस लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी बच्चों को 1 जून से गर्मी की छुट्टियां कर दी गई हैं।
मई महीने में छात्रों की है मौज | Summer Holidays
जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल महीने से ही देश के अधिकांश राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा हैं, बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में समर वेकेशन घोषित कर दी गई हैं, वहीं अगर बात देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो यहां कम से कम 1 महीने के लिए स्कूल बंद किए जाएंगे, गर्मी की स्थिति को देखते हुए गर्मी की छुट्टी को कम या ज्यादा भी किया जा सकता हैं।
बता दे कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएगी, जयपुर में 17 मई से लेकर 23 जून तक सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे, इस अवकाश की घोषणा वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर में भी की गई हैं, वहीं राजधानी दिल्ली में भी पिछले महीने से ही तापमान 40 डिग्री व उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा हैं, यहां के ज्यादातर स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा कर कर दी गई है।
हरियाणा : हरियाणा प्रदेश में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 1 जून से छुट्टियां प्रस्तावित है। पर इससे पहले कक्षा पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की विचार चल रहा है। इस बार गर्मी काफी तेज है। पिछली बार की तुलना में इस बार गर्मी ने अपना रूप पहले ही दिखा दिया भारत मौसम विभाग भी गर्मी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक दिनों तक गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद ही सरकार ने ऐसा प्रपोजल बनाया है कि सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी जाए।