school holidays: तेलंगाना के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में लू चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि करीमनगर, पेड्डापल्ली, भद्रादी कोठागुडम, खम्माम, नलगोंडा, सूयार्पेट और अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में लू चलने के आसार हैं। निजामाबाद, जगतियाल, नलगोंडा, सूयार्पेट, रंगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी सहित अन्य जिलों में शनिवार-मंगलवार तक बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर तेज रफ्तार हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं भीषण गर्मी के चलते कईं राज्यों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। वहीं पश्चिम बंगाल राज्य ने भीषण गर्मी के कारण 22 अप्रैल से प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो गई है। पश्चिम बंगाल की कई इलाकों में 42 डिग्री से भी अधिक पारा पहुंच गया है सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। School Summer Vacation
उधर, उड़ीसा में भी गर्मी को देखते हुए 20 अप्रैल तक स्कूलों में छुट्टियां चल रही है इसके अलावा स्कूलों में छुट्टियां को बढ़ाने के लिए भी सरकार की तरफ से आदेश जारी किया जा सकता है। वहीं अगर हम बात करें राजस्थान की स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की पहले ही छुट्टियां कर दी गई है इसके साथ में बाकी कक्षाओं की परीक्षा वार्षिक तौर पर चल रही है जिनकी परीक्षाएं खत्म होते ही तुरंत छुट्टियां हो जाएगी इसके अलावा कई बार स्कूलों में बुलाया जाता है लेकिन बच्चे नहीं जा पाते हैं लेकिन आधिकारिक रूप से 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा। School Summer Vacation
यूपी में 41 दिनों की गर्मियां की छुट्टियां घोषित की गई है जिसमें 21 मई से 30 जून तक अवकाश रहेगा। बिहार के शिक्षा विभाग में भी इसके लिए घोषणा कर दी है बिहार शिक्षक विभाग की तरफ से 15 अप्रैल से गर्मियों की छुट्टियां घोषित होगी जो की 15 मई तक चलेगी।
11 मई से शुरू होंगी दिल्ली में गर्मियों की छुट्टियां
देश की राजधानी दिल्ली के स्कूल कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो रही हैं जोकि 30 जून 2024 तक जारी रहेंगी।
पंजाब और हरियाणा में वैसे आधिकारिक तौर पर अभी तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद बताई जा रही है कि 1 जून से लेकर 2 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां रहेगी पिछले साल भी इसी समय गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई थी।