अब पानी से जलेगा दीया: स्कूल के छात्रों ने बनाया पानी से जलने वाला दिया

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। तेल की बढ़ती कीमतों के साथ ही महंगाई की मार से त्यौहार मनाना मुश्किल हो गया है लेकिन एक स्कूल के बच्चों ने इस दिवाली ऐसा दिया बनाया है जो पानी से जलता है। फेज 11 स्थित इन्फैंट जीसस कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 9वीं के छात्रों ने नीति आयोग अटल टिंकरिंग लैब में ऐसा दिया बनाया है जिसे ‘वाटर फ्लोटिंग लैंप’ का नाम दिया गया है।

स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर वनीता वीना ने बताया कि 20 रुपये की कीमत पर पानी से जलने वाला दिया केवल सस्ता ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की हरलीन कौर, इश्मीन कौर, राघव सैनी और मंजपजीत सिंह ने मिलकर शिक्षिका राखी मनोहर विधाते (एटीएल प्रभारी), जसदीप कौर और चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट आॅफ ड्रोन से मेंटर उसम सिद्दीकी के मार्गदर्शन में यह दिया बनाया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।