नेहरु वर्ल्ड स्कूल में युवा नेताओं का अभ्योदय

Ghaziabad News
Ghaziabad News : नेहरु वर्ल्ड स्कूल में युवा नेताओं का अभ्योदय

विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उनके नेतृत्व करने की क्षमता को उबारने के लिए स्कूल की विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद की पॉश कालोनी शास्त्रीनगर स्थित नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उनके नेतृत्व करने की क्षमता को उबारने के लिए स्कूल की विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। यह जानकारी स्कूल प्रवक्ता नेहा सिंह ने दी। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि शनिवार को स्कूल के डायरेक्टर डॉ अरुणभ सिंह के दिशा निर्देशन में एग्जुकेटिव हेड सुसन होम्स के जरिए विधार्थी परिषद का गठन कराया गया। और विद्यार्थी परिषद में कुल 158 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। जिन्हें नौ भागों में विभाजित किया गया था, जिनमें आठों विभिन्न हाउसों के कप्तान व उपकप्तान सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेलकूद, तकनीकी, पर्यावरण व स्कूल नेतृत्व शामिल किया गया है।

स्कूल में इन छात्र – छात्राओं को मिली अहम जिम्मेदारी | Ghaziabad News

सीनियर स्कूल से तेजस्व वशिष्ठ को हैड बॉय व रिया सक्सेना को हैड गर्ल घोषित किया गया। प्राइमरी स्कूल से शिवांश रे को हैड बॉय और शनाया सक्सेना को हैड गर्ल बनाया गया।

चयनित छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित

स्कूल टीचर नेहा चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में, स्वागत भाषण में स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड़ सुसन होम्स ने आमंत्रित अभिभावकों का अभिनंदन किया।और चयनित विद्यार्थी परिषद को शुभाशीष देते हुए उनमें आशा और विश्वास जताया।साथ ही उनकी अपने कार्य को ईमानदारी से करने के लिए मोटिवेट भी किया। सभी चयनित छात्रों को बैज लगाकर, शैश पहनाकर व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। Ghaziabad News

गत वर्ष के हैड बॉय अक्स कौशिक व हैड गर्ल प्रत्यक्षा सरोज ने अपने उत्तरदायित्वों को सौंपते हुए, विद्यार्थी परिषद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अन्त में धन्यवाद भाषण में सीनियर विंग हैड़ मंजुला सिंह ने चयनित विद्यार्थी परिषद व अभिभावकों का धन्यवाद दिया। चयनित विद्यार्थी परिषद को किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्यों के निर्वाह व विद्यालय के अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी गई। जिन विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद में शामिल किया उनमें उमंग का भाव था। कार्यकम का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ। सभी चयनित छात्र -छात्राओं ने अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करने का भी प्रण लिया।

यह भी पढ़ें:– शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग से मिलेगा शुद्ध पर्यावरण: महापौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here