राईट टू ऐजुकेशन के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले से इंकार नहीं: गुर्जर
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर के मंदी होने के बाद बेशक व्यापारिक प्रतिष्ठानों व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में कुछ ढील दी गई है लेकिन सरकार स्कूली बच्चों के जीवन के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए स्कूलों की छुट्टियां 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं। इसकी जानकारी शिक्षामंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों की छुट्टियां 15 जुलाई तक आगे बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि कोविड के मामले काफी कम हुए है स्थिति नियंत्रण में लेकिन अभी अभिभावकों और बच्चों में डर है। स्कूल खोलने का माहौल अभी बन नही पाया है इसलिए 15 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं एसएलसी के मुद्दे पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा राईट टू एजुकेशन के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिले से इंकार नही कर सकता है। निजी स्कूलों की बात सही है साथ ही हाईकोर्ट में एसएलसी का पंजाब का केस लगा हुआ है उसका फैसला आने के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग उस पर विचार करेगा। शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा 25 जुलाई तक 12 वीं का रिजल्ट आएगा। 30 नम्बर 10 वीं के अंकों के आधार पर 10 नम्बर 11 वीं के परीक्षा परिणाम और बाकी 60 नम्बर इंटरनल असेसमेंट के दिए जाएंगे । हरियाणा में जल्द 8 लाख 6 हजार बच्चों को टेबलेट दिए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।